वॉशिंगटन: अमेरिकी ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर ने अपने प्रदर्शन के साथ ही इतिहास रच दिया है। पहली बार बिना पायलट के उड़ान भरते हुए ब्लैक हॉक लगभग 30 मिनट का सधा हुआ प्रदर्शन किया।
अमेरिका के ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर की टेस्ट फ्लाइट के लिए एक अत्याधुनिक सिस्टम सूट का इस्तेमाल किया गया। अमेरिकी वायु सेना की डिफेंस एडवांस्ड रिसर्च प्रोजेक्ट्स एजेंसी ने सिकोरस्की के सहयोग से UH-60A ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर पर यह प्रयोग किया गया।
The first unmanned Black Hawk helicopter flight in Kentucky pic.twitter.com/gvoCXB799t
— Reuters (@Reuters) February 12, 2022
ब्लैक हॉक की बिना पायलट वाली 30 मिनट की ये टेस्ट उड़ान 5 फरवरी को केंटकी में आर्मी के फोर्ट कैंपबेल में आयोजित की गई।