‘बिग बॉस 15’ फिनाले अब फैंस की घड़कने बेकाबू करने लगा है। जल्द ही विनर के नाम से पर्दा हट जायेगा। इस सीजन के फिनाले की खास बात यह है कि ‘बिग बॉस’ के कई पूर्व विजेता पहुंचेंगे।
शो के बचे 6 कंटेस्टेंट रश्मि देसाई, शमिता शेट्टी, करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, प्रतीक सहजपाल और निशांत भट्ट रेस में हैं। मुकाबला भी काफी सख्त हो चुका है। शुक्रवार को फिनाले के लिए शो में पहुंचे मेहमानों के साथ शूटिंग की गई। इनमें श्वेता तिवारी भी हैं। श्वेता ने सीजन 4 अपने नाम किया था। फिनाले की शूटिंग के बाद उन्हें वैनिटी वैन के बाहर देखा गया। उन्होंने वहां मौजूद पैपराजी के सवालों के जवाब दिए।
Bigg Boss 15 Grand Finale: Celebs arrive on sets!#shwetatiwari #rubinadilaik #leeshansehgaal #mieshaIyer #donalbisht #rubinadilaik #rakhisawant #gauaharkhan #shehnaazgill #urvashidholakia #biggboss15 #bb15 #biggboss15finale #bb15grandfinalehttps://t.co/uodD83vuKf
— FilmiBeat (@filmibeat) January 28, 2022
श्वेता जैसे ही वैनिटी वैन से बाहर आईं पैपराजी ने उनसे विनर के बारे में सवाल किया। जवाब में वह कहती हैं, ‘अरे विनर नहीं बता सकती।‘ आगे वह कहती हैं, ‘तेजा होगी, शमिता होगी मेरे ख्याल से प्रतीक होगा।‘
उनसे करण को लेकर जब सवाल पूछा गया तो फिर वह सभी को थैक्यू कहती हैं और वापस वैनिटी के अंदर चली गईं। सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी की ये वीडियो खूब शेयर हो रही है।
वैसे तो श्वेता ने खुलकर किसी का नाम नहीं लिया है लेकिन उनके जवाब से एक इशारा तो मिल ही गया है कि इस बार बिग बॉस का विजेता कौन हो सकता है। श्वेता ने तेजस्वी के नाम की ओर इशारा किया और अब तेजस्वी प्रकाश का नाम विजेता के तौर पर देखा जा रहा है।