एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत ने बिग बॉस हॉउस में दाखिले के साथ ही टीआरपी को ऊँचाई पर ला दिया था। उससे पहले मेकर्स गिरती टीआरपी से परेशान थे। सीजन 15 के फिनाले में कुछ ही दिन बचे हैं उससे पहले राखी शो से बाहर हो चुकी हैं।
राखी अपने बाहर किये जाने की बात पर पैपराजी के सामने रोपड़ीं और बोलीं कि वह कोई टिशू पेपर नहीं हैं कि शो में इस्तेमाल किया और फेंक दिया।
Rakhi Sawant cried out of Bigg Boss 15, said- Big Boss, I am not a tissue paper https://t.co/HNpxe65nwM
— news24buzz (@news24buzz1) January 27, 2022
राखी सावंत के जिम के बाहर मीडिया के लोग पहुंचे थे। उनसे बात करते हुए राखी कहती हैं- ‘इसका मतलब ये है कि बिग बॉस अगर आप हर साल मुझे बुलाएंगे तो आप सिर्फ मुझे टिश्यू की तरह इस्तेमाल करेंगे। मैं टिशू पेपर नहीं हूं बिग बॉस। मैं जीती जागती इंसान हूं। एंटरटेनमेंट के लिए, जब तक संतरे में जूस है, आप निचोड़ लेंगे फिर छिलका फेंक देंगे।’