टीम इंडिया को दूसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका से 7 विकेट से हार मिली। इस हार ने भारत का जोहानिसबर्ग में 29 साल से बरक़रार अजेय रिकॉर्ड तोड़ दिया। कप्तान विराट कोहली दूसरे टस्ट में भारत की प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं थे। कप्तान अनफिट होने के कारण दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाए थे।
जोहानिसबर्ग टेस्ट में भारतीय टीम की कप्तानी केएल राहुल ने की थी। लेकिन हार के बाद अब यह सवाल उठने लगा है कि क्या साउथ अफ्रीका के खिलाफ 11 जनवरी से केपटाउन में तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के लिए कैप्टन कोहली की प्लेइंग XI में वापसी होगी या नहीं।
कोहली की वापसी को लेकर कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल और हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बयान दिया है। राहुल ने कोहली की फिटनेस पर अपडेट देते हुए कहा है कि विराट ने नेट्स पर अभ्यास शुरू कर दिया है और उन्हें टेस्ट सीरीज के निर्णायक मैच के लिए फिट हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘कोहली पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं, पिछले कुछ दिनों से नेट पर अभ्यास कर रहे हैं और दौड़ लगा रहे हैं। मुझे लगता है कि उन्हें ठीक होना चाहिए।’