हरनाज संधू बीती रात मुंबई लौटी जहां फैंस ने उनका स्वागत किया। हरनाज यहां रेड ड्रेस में नजर आईं। हरनाज ने 21 वर्ष भारत को मिस यूनिवर्स का खिताब जीतकर दिया जिसके चलते उन्हें देश और दुनिया से उनकी इस बड़ी कामयाबी के लिए बधाइयां दी जा रही हैं।
हरनाज जब देर रात को मुंबई एयरपोर्ट पहुंची तो उनकी एक झलक पाने तथा उन्हें बधाई देने कई फैंस वहां इकठ्ठा हो गए। हरनाज ने भी एयरपोर्ट पर रुककर मीडिया के लिए पोज किया तथा हाथ में तिरंगा लेकर अपनी खुशी जाहिर है। इस दौरान वो अपने फैंस से भी रूबरू हुईं।
इजराइल में आयोजित 70वें मिस यूनिवर्स ब्यूटी पेजेंट में 80 से भी अधिक देशों की सुंदरियों ने हिस्सा लिया था जहां हरनाज विजयी साबित हुई. विजेता के रूप में अपना नाम घोषित किए जाने पर उनके चेहरे पर खुशी के आंसू छलक पड़े।
उनकी इस कामयाबी को लेकर पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन ने भी सोशल मीडिया पर तहे दिल से उन्हें बधाई देते हुए कहा कि उनके पर हर दिल को नाज है और इसलिए वो हरनाज हैं। करीना कपूर, नेहा धूपिया समेत अन्य कई सेलिब्रिटीज ने उन्हें बधाई दी।