यमन। दक्षिणी यमन इलाक़े में अदन स्थित अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नज़दीक कार बम धमाके में 6 लोगों की मौत हो गयी। ये धमाके सैनिक ठिकाने को निशाना बनाकर किये गये। यह सैनिक ठिकाना हवाई अड्डे से सटा हुआ है।
हमलावरों ने सैनिक ठिकाने के गेट पर पहले एक कार बम विस्फोट किया। फिर उसके बाद दूसरी कार के लिए अंदर जाने का रास्ता बनाया और भीतर जाने के बाद दूसरी कार को भी विस्फोट से उड़ा दिया। यमन सेना के सूत्रों ने घटना की जानकारी देते हुए इसे आतंकी गतिविधि करार दिया है। इसके लिए उन्होंने जिहादियों को जिम्मेदार ठहराया।
चश्मदीदों के मुताबिक धमाकों के बाद सैनिकों और हमलावरों के बीच टकराव हुआ। सैनिक ठिकाने को सरकारी बलों ने घेर लिया। यह हमला ऐसे वक्त पर हुआ है जब मुस्लिम समुदाय के लोग ईद उल फित्र का त्यौहार मना रहे हैं। गौरतलब है कि यमन का बंदरगाह शहर अदन इस समय सरकारी बलों के नियंत्रण में है। सरकारी बल पिछले एक वर्ष से भी अधिक समय से इसे शिया बागियों से वापिस लेने के बाद पूर्ण नियंत्रण के लिए संघर्ष कर रहे हैं। बागियों ने देश के एक बड़े हिस्से पर कब्जा कर रखा है। यमन स्थित अल कायदा देश में गृह युद्ध जैसी स्थिति के चलते सरकार की कमजोर स्थिति का फायदा उठाने की कोशिश में रहता है।