दिल्ली। पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की परेशानियां बढ़ सकती हैं। उनके मुख्यमंत्री रहने के दौरान हुये पानी मीटर खरीद घोटाले में एसीबी ने पूछताछ के लिये नोटिस जारी किया है। हालांकि नोटिस में शीला दीक्षित से पूछताछ के लिए तारीख तय नहीं की गयी है। एसीबी प्रमुख मुकेश मीणा ने नोटिस की पुष्टि करते हुए कहा कि महिला होने के कारण पूर्व सीएम को एसीबी मुख्यालय में पूछताछ के लिए नहीं बुलाया गया है। इसके बजाय उनसे स्थान और तारीख बताने के लिए कहा गया है।
गौरतलब है कि दिल्ली जल बोर्ड ने वर्ष 2012 में 2.5 लाख पानी के मीटर खरीदे थे। यह खरीद 400 करोड़ रुपये में हुई थी। आरोप है कि इस खरीद में अनियमिततायें की गयींं और सरकारी धन की जमकर बंदरबांट हुयी। जिससे सरकार को करोड़ों की चपत लगी। केजरीवाल सरकार ने इस घोटाले में वर्ष 2014 में तीन एफआईआर दर्ज कराई थी। दर्ज की गयी एफआईआर में किसी को नामजद नहीं किया गया था। लेकिन जल बोर्ड के अधिकारी और पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित पर सवाल खड़े किये गये।