काबुल, 16 अक्टूबर : अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन (यूएनएएमए) ने देश के दक्षिणी कंधार प्रांत की राजधानी कंधार के एक मस्जिद में हुये आतंकवादी हमले की निंदा की है।
यूएनएएमए ने ट्विटर पर लिखा, ‘अफगानिस्तान में आतंकवाद जारी है। कंधार के सबसे बड़े शिया मस्जिद में जुम्मे की नमाज के दौरान हुए आत्मघाती हमले में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हुए हैं। संयुक्त राष्ट्र धार्मिक स्थल और उपासकों को निशाना बनाकर की गई क्रूरता की निंदा करता है।’
इस घातक हमले में कम से कम चार हमलावरों के शामिल रहने की बात कही जा रही है। किसी भी समूह ने अब तक इन बम धमाकों की जिम्मेदारी नहीं ली है।
हताहतों के बारे में अभी पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है। स्थानीय तालिबान अधिकारियों ने अब तक घटना से प्रभावित हुए लोगों की कुल संख्या जारी नहीं की है।