नई दिल्ली: भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए गोल्ड मैडल लाने के बाद अपने वतन लौट रहे हैं। ‘गोल्डन ब्वॉय’ नीरज की फ्लाइट नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट शाम 4 बजे लैंड करेगी।
दिल्ली एयरपोर्ट पर नीरज चोपड़ा को रिसीव करने के लिए उनके गांव के लोग भी मौजूद रहेंगे, नीरज के लिए नई दिल्ली के अशोक होटल में शाम 6:30 बजे से सम्मान समारोह रखा गया है। इस समारोह में कई पूर्व ओलंपिक खिलाड़ी भी शामिल होंगे। केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर नीरज सहित अन्य खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे।
नीरज चोपड़ा देश लौटने के बाद वो सबसे पहले घर घर जाएंगे और जल्दी ही अगले कॉम्पिटीशन के लिए तैयारी शुरू कर देंगे।