शिमला, 31 जुलाई : हाल की अतिवर्षा तथा अचानक आई बाढ के कारण हुये जानमाल के भारी नुकसान और सड़कों तथा पुलों के टूट जाने के कारण लाहौल एवं उदयपुर मण्डल में स्कूलों को 9 अगस्त तक बन्द रखने के आदेश दिए हैं।
लाहौल स्पीति जिला उपायुक्त नीरज कुमार ने आज कहा कि सरकार ने स्कूलों को दो अगस्त से खोलने के आदेश दिए थे लेकिन यहां की परिस्थितियों एवं मौसम को देखते हुए अभी स्कूलों को खोलना उचित नहीं है अतः 9 अगस्त तक सभी स्कूल एवं शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे, जो 10 अगस्त से खुलेंगे।
उन्होंने कहा कि भारी बारिश और बाढ़ के चलते लाहौल-स्पीति की पट्टन वैली (उदयपुर क्षेत्र) में फसलों को होने वाले नुक्सान के आकलन के लिए कृषि विभाग टीमों का गठन करके इस कार्य को अंजाम देगा। उपायुक्त नीरज कुमार ने कहा कि जिला कृषि अधिकारी को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं ताकि किसानों को राहत मिल सके।
उपायुक्त ने कहा कि बारिश और बाढ़ से पट्टन वैली के किसान मटर, गोभी समेत अन्य कृषि उत्पाद को समय पर बिक्री के लिए नहीं भेज पाए हैं।सड़क सुविधाएं बाधित होने के चलते उन्हें स्वाभविक तौर पर आर्थिक नुक्सान झेलना पड़ा है। कृषि विभाग जल्द इसका आकलन करके अपनी रिपोर्ट देगा।