रियाद 28 जून : सऊदी अरब सरकार ने देश में 12 से 18 वर्ष की आयु के किशोरों का कोविड टीकाकरण शुरू किये जाने की घोषणा की है।
सऊदी स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर लिखा, “ स्वास्थ्य मंत्रालय ने फाइजर कोविड वैक्सीन के साथ 12 से 18 वर्ष की आयु के किशोरों के टीकाकरण की शुरुआत कर दी है।”
मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक 1.70 करोड़ लोगों को कोविड वैक्सीन के डोज दिये जा चुके हैं।
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार सऊदी अरब में अब तक 4,83,221 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं तथा 7775 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं।