ब्यूनस आयर्स, 23 जून : पेरू में बुधवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये। इस बीच भूकंप से जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
देश के भूभौतिकीय संस्थान ने एक बयान में कहा कि पेरू में भूकंप के तेज झटके आये।
Strong earthquake shakes #Peru's capital. The quake struck at 9.54pm local time https://t.co/y7rszOrOR4
— Gulf News (@gulf_news) June 23, 2021
पेरू में आने वाले इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर छह आंकी गयी। भूकंप लीमा डिपार्टमेंट में सतह से 32 किलोमीटर (20 मील) की गहराई पर आया।