लखनऊ। एरा लखनऊ मेडिकल कालेज में पोस्ट कोविड ओपीडी शुरू होने के पहले दिन ही 38 लोगों ने सम्पर्क किया और विशेषज्ञ डाक्टरों के सामने अपनी समस्या रखी।
एरा की पोस्ट कोविड व्यवस्था में 8303713450, 0522-6600777 (एक्सटेंशन 610) नम्बर पर सप्ताह में 6 दिन सुबह 9:30 बजे से दोपहर 2:30 तक कॉल स्वीकार करने की व्यवस्था की गयी है।
पोस्ट कोविड के अधिकतर मरीजों ने मुख्य रूप से नींद न आना, उलझन, सांस फूलना , जकडऩ और हृदय से संबंधित अपनी परेशानियों को डाक्टरों के सामने बयान किया। इन मरीजों में 15 माह के एक बच्चें से लेकर कई बुजुर्ग भी शामिल थे। लक्षण के आधार पर आगे की जांच के लिए आठ मरीजों को अस्पताल बुलाया गया है, इनका परीक्षण डाक्टर भौतिक रूप से करेंगे। शेष मरीजों का फोन पर ही परामर्श कर उपचार शुरू कर दिया गया है। कॉल करने वालों में लखनऊ के अलावा कई अन्य जिलों के मरीज भी शामिल थे।
-
आठ मरीजों को जांच के लिए अस्पताल बुलाया गया, शेष डाक्टरों की देखरेख में
- 15 माह के बच्चें से लेकर बुजुर्गों में मिला पोस्ट कोविड का लक्षण
एरा लखनऊ मेडिकल कालेज की चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर सिद्घार्थ चंदेल ने बताया कि एरा की पोस्ट कोविड व्यवस्था काफी लाभदायक साबित हो रही है। अभी 8303713450, 0522-6600777 (एक्सटेंशन 610) नम्बर पर सप्ताह में 6 दिन सुबह 9:30 बजे से दोपहर 2:30 तक कॉल स्वीकार करने की व्यवस्था की गयी है, आगे चल कर समय को बढ़ाया जायेगा।
उन्होंने बताया कि अलग अलग रोगों से संबंधित मरीजों ने सम्पर्क किया है, मरीजों के लक्षण के आधार पर संबंधित विभाग के डाक्टरों द्वारा उन्हें परामर्श दिया गया और उपचार शुरू किया गया। प्रत्येक मरीज में 10 से 15 मिनट का समय लगा है। इस दौरान मरीज की हर समस्या को बारीकी से सुना गया और इसके बाद उन्हें सलाह दी गयी। उन्होंने बताया कि फोन व्यस्त होने के कारण कई मरीजों की कॉल स्वीकार नहीं हो सकी, आगे चलकर समय को बढ़ाया जायेगा। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद भी कई लोगों में जटिल सिम्टम देखने को मिल रहे है।
इसे देखते हुए एरा लखनऊ मेडिकल कालेज ने पोस्ट कोविड ओपीडी संचालित किया है। यह सुविधा बिल्कुल मुफ्त होगी। कोरोना से ठीक होने के बाद, सांस में दिक्कत, लगातार खांसी, लगातार बुखार, सीने में दर्ज,घबराहट, पैर में सूजन, हाई ब्लड सूगर, हाई ब्लड प्रेशर, अंग का पक्षाघात, बोलने में दिक्कत, नींद न आना और अधिक समय तक सिर में दर्द सहित अन्य समस्या होने पर कोई भी एरा मेडिकल कालेज के डाक्टरों से सम्पर्क उक्त फोन नम्बरों पर कर सकता है।