लखनऊ : राजधानी में इन दिनों ब्लैक फंगस से पीड़ित मरीजों के परिजनों को एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शन नहीं मिल पा रहा है। इस बीच ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। समस्या के चलते मरीज और तीमारदार परेशान हैं।
इस बीच इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी को रविवार मात्र 50 इंजेक्शन सीएमओ द्वारा प्राप्त हुए हैं। जबकि जरूरत तो 720 इंजेक्शन की थी।
इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमेन ओम प्रकाश पाठक ने बताया कि सीएमओ द्वारा करीब 40 से ऊपर मरीजों के लिए इंजेक्शन वितरण के लिए औपचारिकताएं पूरी कराने के बाद इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी लखनऊ को पत्र जारी किया जा चुका है। जिसमें प्रत्येक मरीज को 3 दिन की डोज के हिसाब से 18 इंजेक्शन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। उनके मुताबिक़ लगभग 720 इंजेक्शन वितरण के लिए तत्काल चाहिए। लेकिन सिर्फ 50 इंजेक्शन प्राप्त करने के लिए सीएमओ स्टोर से लगातार फोन आ रहा है।
इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमेन ओम प्रकाश पाठक ने बताया कि डीएम से मांग की है कि इस बाबत गाइडलाइन जारी करें, ताकि पर्याप्त मात्रा में संस्था को इंजेक्शन मिल सकें और संस्था मरीज के परिजनों को इंजेक्शन मुहैया करा सके।
चेयरमेन ओम प्रकाश पाठक ने बताया कि इस पर संस्था ने डीएम से मांग किया है कि इस बाबत गाइडलाइन जारी करें, ताकि पर्याप्त मात्रा में संस्था को इंजेक्शन मिल सकें और संस्था मरीज के परिजनों को इंजेक्शन मुहैया करा सके।
लेकिन रेड क्रॉस सोसाइटी को सिर्फ 50 इंजेक्शन मिले। संस्था ने 9 जगहों से अनुमति ली, इसके बाद भी इंजेक्शन नहीं मिले। ऐसे में मरीजों के परिजन कई बार हंगामा भी कर चुके हैं।