कोलकाता 13 मई : पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटो में रिकार्ड 20,377 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई वहीं 135 मरीजों की मौत हो गयी।
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक उत्तरी 24 परगना में सबसे अधिक 4091 और इसके बाद कोलकाता में 3989 नये मामले दर्ज किये गये। कोलकाता में 44 , उत्तरी 24 परगना में 27, दक्षिणी 24 परगना में 11 , जलपाईगुड़ी में 10, दार्जिलिंग में आठ , हावड़ा में सात तथा हुगली और पुरुलिया में पांच-पांच मरीजों की मौत हुई।
पिछले 24 घंटों में राज्य में 19,231 मरीज स्वस्थ हुए जिसके मिलाकर अब तक नौ लाख 11 हजार 705 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं।