त्रिशूर, 11 मई : जाने-माने मलयालम लेखक एवं फिल्मी हस्ती मदम्बू कुंजुकुट्टन का मंगलवार को कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया। अस्सी वर्षीय कुंजुकुट्टन यहां अश्विनी अस्पताल में भर्ती थे, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।
त्रिशूर जिले के किरालुर गांव में जन्मे कुंजुकुट्टन ने संस्कृत शिक्षक के रूप में कार्य किया और आल इंडिया रेडियो के लिए भी अपनी सेवाएं दी थी। उन्होंने काफी संख्या में उपन्यास, लघुकथा और पटकथाएं लिखी हैं। जयराज निर्देशित ‘करुणम’ के लिए वर्ष 2000 में उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्रदान किया गया था। वह केरल साहित्य अकादमी पुरस्कार से भी सम्मानित किये गये थे। उन्होंने कई फिल्मों में अभिनय भी किया।