नागपुर 08 अप्रैल : राज्यसभा सदस्य एवं महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री उदयसिंह राजे भोंसले का कोरोना संक्रमण से शुक्रवार की रात यहां निधन हो गया।
श्री भोंसले का नागपुर के किंग्सवे अस्पताल में उपचार चल रहा था। उन्होंने कल रात अंतिम सांसे ली।
वर्ष 1966 में जन्में श्री भोंसले 1998-1999 में शिवसेना-भाजपा सरकार में राजस्व मंत्री रहे। बाद में वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गये तथा 2009 , 2014 और 2019 में लोकसभा चुनाव में सतारा से राकंपा उम्मीदवार के रूप में सांसद निर्वाचित हुए। सितम्बर 2019 में उन्होंने राकांपा छोड़ दी और पुन: भाजपा में शामिल हो गये। वर्ष 2020 में वह महाराष्ट्र से भाजपा की ओर से राज्यसभा सदस्य निर्वाचित हुए।