जयपुर 15 अप्रेल : राजस्थान सरकार ने प्रदेश के सभी शहरों में 16 अप्रेल से पन्द्रह दिन के लिए शाम छह बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है।
राज्य सरकार ने कोरोना के मामले बढ़ने के बाद आज प्रदेश में 30 अप्रैल तक के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है। नई गाइडलाइन मे प्रदेश के सभी शहरों में शाम छह बजे से सुबह छह बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है।
#COVID19: #Rajasthan orders a 12-hour curfew in all cities starting April 16https://t.co/CYFvq2ztxb
— Zee News English (@ZeeNewsEnglish) April 14, 2021
शहरी क्षेत्रों में शाम पाच बजे से बाजार बंद करने होंगे। इस बीच प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड़ की कक्षा दसवीं, एवं 12वीं बोर्ड़ की परीक्षा स्थगित कर दी गयी है।