सागर,05 अप्रैल : मध्यप्रदेश के सागर जिले के खिमलासा स्वास्थ्य केन्द्र में 118 वर्षीय महिला ने वैक्सीन का टीका लगवाया है।
देशभर में कोरोना की दूसरी लहर के बीच कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत प्रदेश के सागर जिले के खिमलासा स्वास्थ्य केंद्र में ग्राम सदरपुर निवासी 118 साल की तुलसा बाई बंजारा ने कोरोना का टीका कल लगवाया है।
118-Year-Old Madhya Pradesh Woman Tulsabai Receives First Dose Of Covid Vaccine – NewsEverything AllIndia https://t.co/FcCQOiBKQz
— NewsEverything (@NewsEverything_) April 4, 2021
आधार कार्ड में उसकी जन्म तारीख 1 जनवरी 1903 दर्ज है। इसके साथ ही उन्होंने कोरोना का टीका लगवाने वाली देश की सबसे बुजुर्ग महिला के रूप में अपना नाम दर्ज करवा लिया है।
वैक्सीन लगवाने के बाद बुजुर्ग महिला तुलसा बाई ने बताया कि मैं पूरी तरह स्वस्थ्य हूं। उन्होंने जिले के सभी लोगों से अपील है कि वे भी अपने पास वाले स्वास्थ्य केंद्र में जाकर वैक्सीन लगवाएं।