कुशीनगर 03 अप्रैल : उत्तर प्रदेश के महराजगंज के कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम पटखौली में तीसरे दिन शनिवार को भी तेंदुए का आतंक जारी रहा।
शुक्रवार की सुबह तेंदुए ने एक 22 वर्षीय युवक पर हमला कर उसे जख्मी कर दिया। परिजन युवक को घायल अवस्था में लेकर सिसवा पीएचसी पहुंचे, जहां इलाज के बाद चिकित्सकों ने उसे घर भेज दिया। तेंदुए के हमले से गांव के लोग भयभीत हैं। वहीं, वन विभाग की टीम ने पिजड़ा लगा कर तेंदुए को पकड़ने का प्रयास किया, मगर तेंदुआ पकड़ में नहीं आ सका है।
गेड़हरुआ जंगल से सटे पटखौली में तेंदुए ने आतंक मचाया है। गुरुवार की सुबह खेसरारी निवासी 60 वर्षीय केदार तथा पड़ोसी जनपद कुशीनगर के भेड़ी जंगल निवासी सुकई व गणेश को तेंदुए ने पंजा मार जख्मी कर दिया था। शाम को तेंदुए
को पकड़ने पहुंचे वन विभाग के रेंजर सहित तीन कर्मियों को भी तेंदुए ने घायल कर दिया।
इसी बीच शुक्रवार की सुबह शौच के लिए निकले पटखौली निवासी अमरेश पर तेंदुए ने हमला कर उसे घायल कर दिया। लोगों का कहना है कि तेंदुये ने तीन-चार दिन पहले कुशीनगर के खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम खैरा में आतंक मचाया
था। उस समय का फोटो व वीडियो खूब वायरल हो रहा है।