श्रीगंगानगर 02 अप्रैल : राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के सादुलशहर तहसील क्षेत्र के गांव बनवाली में आज एक लड़की की शादी को बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) और चाइल्ड हेल्पलाइन में मौके पर पहुंचकर रुकवा दिया।
सूत्रों के अनुसार लड़की की आयु 18 वर्ष से सिर्फ चार महीने कम थी। सीडब्ल्यूसी और चाइल्ड हेल्पलाइन के लोगों को पुलिस के साथ आते देखकर फेरे करवाने आया हुआ पंडित गायब हो गया।
लड़की के परिवारजनों, हलवाई, फोटोग्राफर तथा टेंट वालों को कानून का पाठ पढ़ाया गया। जगह बदल कर लड़की की परिवार वाले शादी ना कर दे, इसके लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और एक पुलिसकर्मी की गांव में ड्यूटी लगाई गई है।
चाइल्ड हेल्पलाइन और सीडब्ल्यूसी को आज सुबह अज्ञात कॉलर ने सूचना दी थी कि इस गांव में नायक समाज के एक परिवार की लड़की की शादी की जा रही है, जो विवाह योग्य नहीं है। कॉलर ने लड़की की आयु संबंधी प्रमाण पहले ही भेज दिए। बारहवीं कक्षा में अध्ययनरत इस लड़की की अंकतालिका मंगवाई तो उसमें आयु चार माह कम थी।