लखनऊ, 26 फ़रवरी : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर करारा प्रहार करते हुए कहा है कि जनता ने सभी को मौका दिया था। आप भी कुछ कर सकते थे, लेकिन आपने नहीं किया।
मुख्यमंत्री ने वक्तव्य विधान परिषद में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान दिया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने मुंगेरीलाल का जिक्र करते हुए कहा- मुझे लगता है समाजवादी मित्रों की यही स्थिति है। आप लोग वास्तविकता को स्वीकार करना ही नहीं चाहते। अगर हर चीज अखिलेश यादव ने कर दिया था, तो जनता ने क्यों हराया? लोकसभा चुनाव में क्यों हार गए? सपने देखते-देखते आप लोग तो प्रदेश को ही बेचने की कगार पर लेकर जा रहे थे।
मुख्यमंत्री ने विपक्ष के नेताओं से पूछा कि पांच साल कर क्या रहे थे? मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल के बावजूद वित्तीय प्रबंधन को बेहतर तरीके से आगे बढ़ाने का परिणाम है कि आज एक-एक पैसे का उपयोग हो रहा है। साथ ही मुख्यमंत्री ने पिछली सरकार और वर्तमान सरकार में किसानों से हुई गेहूं, धान, मक्का की खरीद के आंकड़े रकते हुए पूछा कि कौन किसान विरोधी है और कौन हितैषी है?
सीएम ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि जिन लोगों ने इस देश को अपनी बपौती मान ली थी और अमेठी के लोग उन्हें चुनकर भेजते थे, आज अमेठी के लोग उन्हें भी गाली दे रहे हैं। हम वहां भी मेडिकल कॉलेज खोल रहे हैं जहाँ मेडिकल कॉलेज नहीं थे।