मुंबई 23 दिसंबर : दबंग स्टार सलमान खान और बार्बी गर्ल कैटरीना कैफ की सुपरहिट जोड़ी इस बार ‘टाइगर 3’ में धूम मचाती नजर आ सकती है।
यशराज बैनर तले आदित्य चोपड़ा वर्ष 2012 में सलमान खान और कैटरीना कैफ के साथ सुपरहिट फिल्म ‘एक था टाइगर’ बना चुके हैं। फिल्म की सफलता के बाद आदित्य चोपड़ा ने सलमान-कैटरीना को लेकर फिल्म का सीक्वल ‘टाइगर जिंदा है’ बनायी। अब आदित्य चोपड़ा इस फ्रेंचाइजी का तीसरा संस्करण ‘टाइगर 3’ बनाने की तयारी कर रहे हैं।
खबर है कि ‘टाइगर 3’ के लिये तैयारी शुरू हो गयी है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म मार्च 2021 से फ्लोर पर आएगी। इसे 2021 में ही रिलीज की तैयारी भी की जा सकती है। इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर करेंगे।