नोहट्टा। भारतीय स्वतंत्रता दिवस की 70वीं वर्षगांठ पर जहां पूरा देश जश्न में डूबा हुआ है, वहीं सीआरपीएफ के जवानों को गोलियां और बम झेलने पड़ रहे हैं। लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश के नाम संबोधन के कुछ मिनटों बाद ही कश्मीर और असम में सीआरपीएफ जवानों पर आतंकियों के हमले की खबर आई।
जम्मू-कश्मीर के फेमस इलाके नोहट्टा में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के जवानों पर बड़ा हमला कर दिया, जिसमें छह जवान घायल हो गए। इनमें से पांच जवानों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। खबर मिलते ही जम्मू-कश्मीर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इसके अलावा टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक असम में भी कम तीव्रता वाले चार बम धमाके किए गए, जिसमें सीआरपीएफ के चार जवानों के घायल होने की खबर है।
नोहट्टा में आतंकियों के हमले के बाद अब सीआरपीएफ जवान हमलावरों की तलाश कर रहे हैं। गौरतलब है कि नोहट्टा श्रीनगर से महज पांच किमी की दूरी पर जम्मू-कश्मीर में स्थित है, जिसका अपना ऐतिहासिक महत्व है।
इस हमले से कुछ देर पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में पाकिस्तान पर हमला करते हुए कहा कि पहाड़ों में आतंकवाद के नाम पर निर्दोष लोगों का कत्ल किया जा रहा है। साथ ही, पीएम मोदी ने पाक अधिकृत कश्मीर की अवाम और बलोच नेताओं का शुक्रिया भी अदा किया।