प्रयागराज,05 दिसम्बर : संगम की रेती पर दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक कुंभ मेला 2019 में टेंट, टीन और फर्नीचर की आपूर्ति करने वाले मेसर्स लल्लू जी एण्ड संस (एजेंसी) समेत 11 लोगों पर 109.85 करोड़ रूपये की धोखाधड़ी करने का मामला दारागंज थाने में दर्ज कराया गया है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां कहा कि कुंभ के अपर मेला अधिकारी दयानंद प्रसाद ने तहरीर में कहा है कि 15 जनवरी 2019 से शुरू हुए कुंभ मेले की तैयारी के लिए टेंट, टीन और फर्नीचर की आपूर्ति करने वाले मेसर्स लल्लू जी एण्ड संस (एजेंसी) को ठेका मिला था। लल्लू जी एण्ड संस द्वारा प्रस्तुत अभिलेखों में 10 साझेदार थे। एजेंसी द्वारा 1.96 करोड़ रूपये का बिल 27 फरवरी 2019 से छह जुलाई 2019 के बीच पेश किया ।
तहरीर के अनुसार जांच में 86.38 करोड़ रूपये का बिल सहीं पाया गया। अन्य बिलों के संबंध में प्राधिकरण ने आपत्ति लगाते हुए एजेंसी को नोटिस दिया। तहरीर के मुताबिक दस्तावेजों को तैयार करने में कुंभ मेला प्राधिकरण के कर्मचारी के फर्जी हस्ताक्षर हैं।
उन्होने बताया कि मुकदमा गुरूवार की रात दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि लल्लू जी एण्ड संस को हर साल प्रयागराज में लगने वाले माघ मेला और कुंभ तथा अर्ध कुंभ मेले को सजाने का ठेका मिलता है। इसके अलावा देश में लगने वाले अन्य कुंभ मेला में टेंट , फर्नीचर और टीन आदि से संबंधित बड़े आयोजन में इनकी प्रमुख सहभागिता होती है।