ऑस्कर विजेता ए आर रहमान ने म्यूजिक इंडस्ट्री को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक और सम्मान का अवसर दिया है। इस बार बाफ्टा यानी ‘ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स’ ने ए आर रहमान को ‘ब्रेकथ्रू इंडिया’ का एबेंसडर चुना है। बाफ्टा नेटफ्लिक्स के साथ मिलकर इसकी शुरुआत कर रहा है। जिसका मक़सद भारत में ऐसे कलाकारों की खोज करना हैं जो अपनी प्रतिभा के दम पर कुछ ख़ास करने की सलाहियत रखते हैं।
अपनी इस मुहीम के तहत बाफ्टा और नेटफ्लिक्स भारत में फिल्म, टीवी या खेल जगत के पांच प्रतिभाशाली लोगों को सामने लेन का प्रयास कर रहे हैं। इस के अंतर्गत इन प्रतिभाओं को और भी संवारने का प्रयास किया जायेगा। साथ ही इन प्रतिभाओं को अंतर्राष्ट्रीय मंच प्रस्तुत करने की भी इस मुहिम की तैयारी है। बाफ्टा द्वारा इस सम्मान के लिए चुने जाने पर ए आ रहमान ने इस पहल का स्वागत किया है और इसे बेहतरीन बताया है। खुद ए आर रहमान भी ऐसी कोशिशों के लिए प्रयत्नशील रहे हैं।
बाफ्टा द्वारा भारत का अम्बेस्डर चुने जाने के बाद ए आर रहमान ने कहा – “मैं भारत से चुनी गयी प्रतिभाओं को वैश्विक मंच पर देखने को उत्साहित हूं। यह प्रतिभाशाली कलाकारों के लिए बाफ्टा और नेटफ्लिक्स द्वारा समर्थित एक बेहतरीन मौका है। इससे न केवल अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकारों और प्रतिभाओं से रिलेशन बनाने का मौका मिलेगा बल्कि ‘बाफ्टा’ विजेताओं और नॉमिनेटेड शख्सियतों से सलाह-मशविरा करने का मौका मिलेगा।”
इस विषय पर बोलते हुए बाफ्टा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आमंदा सोनिया बेरी ओबे ने कहा कि ए आर रहमान ने हिंदी, तमिल और तेलुगु फिल्मों समेत कई भाषाओं में काम किया है। उनके सहयोग से बाफ्ट को काफी मदद मिलेगी।