अयोध्या में आज राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर की आधारशिला रख दी है.
इस मौके पर अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि राम अनेकता में एकता का संदेश देते हैं. उन्होंने कहा, “राम सब के हैं और सब राम के हैं.”
श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट इस भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजक है.
ये ट्रस्ट अयोध्या ज़मीन विवाद में सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद केंद्र सरकार ने बनाया था.
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने लोगों से कोरोना के दौर में राम के संयमित मार्ग पर चलने की अपील की.
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत और अंत ‘जय सियाराम’ और ‘सियापति रामचंद की जय’ कहकर किया.