अपने विवादित शो को लेकर चर्चा में रहने वाले एंकर अमीश देवगन ने विश्व प्रसिद्ध सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनउद्दीन चिश्ती उर्फ गरीब नवाज को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करना महंगा साबित हुआ है। देश भर में अमीश देवगन के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज कराई जा रही है।
बता दें कि अपने मथुरा-काशी से जुड़े एक कार्यक्रम के दौरान अमीश देवगन ने हजरत ख्वाजा मोइनउद्दीन चिश्ती उर्फ गरीब नवाज को चिश्ती लुटेरा कहा था। धर्म परिवर्तन के मुद्दे पर उन्होने कहा था कि चिश्ती लुटेरा आया और उसके बाद लोगों ने धर्म बदला।इस दौरान उन्होने इस वाक्य को कई बार दोहराया।
ख्वाजा मोइनउद्दीन चिश्ती को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले अमीश देवगन के खिलाफ FIR दर्ज 1
देखते ही देखते उनके कार्यक्रम का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद देश के कई हिस्सों में उनके खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया। हैदराबाद, अजमेर, मुंबई, नांदेड़ औरंगाबाद, भोपाल, भीलवाड़ा, बरेली, जयपुर सहित कई शहरों में बीती रात ही मुकदमा दर्ज करा दिया गया।
माना जा रहा है कि अमीश देवगन के खिलाफ कई और शहरो में कल मामले दर्ज कराये जाएंगे। हालांकि विवाद बढ़ने पर अमीश देवगन ने अपने बयान पर सफाई में कहा कि “मेरी 1 डिबेट में, मैंने अनजाने में चिश्ती के रूप में ‘खिलजी’ का उल्लेख किया।
मैं ईमानदारी से इस गंभीर त्रुटि के लिए माफी मांगता हूं और यह सूफी संत मोइनुद्दीन चिश्ती के अनुयायियों के लिए दुख की बात हो सकती है, जिन्हें मैं सम्मान देता हूं। मैंने उनकी दरगाह पर पहले से आशीर्वाद मांगा है। मुझे इस त्रुटि पर खेद है।’