मुंबई । प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया (पीजीआई) के सीईओ कुलमीत मक्कड़ का शुक्रवार सुबह निधन हो गया। वह 60 वर्ष के थे। पीजीआई के प्रवक्ता ने बताया कि मक्कड़ हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में थे, जहां दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। पीजीआई ने एक बयान में कहा कि भारतीय फिल्म और टेलीविजन जगत के विकास में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।
बयान में कहा, ‘‘आज हमने अपनी सबसे बड़ी ताकत को खो दिया। कुलमीत की जगह कोई नहीं ले सकता। उनकी लगन, निष्ठा और प्रतिबद्धता को उनकी गहरी सहानुभूति और कठिन परिस्थितियों में रास्ता खोजने की अद्वितीय क्षमता से आंका जा सकता है।’’
उसने कहा, ‘‘आज हमने एक ऐसे व्यक्ति को खो दिया जिसने भारतीय फिल्म तथा टेलीविजन जगत के विकास में पर्दे के पीछे रहकर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हमारे प्रिय कुलमीत, आपकी हमेशा बहुत याद आएगी।
आपकी विरासत हमेशा जिंदा रहेगी।’’ फिल्मकार करण जौहर, अशोक पंडित, सुभाष घई, आशुतोष गोवारिकर, मधुर भंडारकर और अभिनेता संजय सूरी ने उनके निधन पर शोक जताया है।