नई दिल्ली। दुनिया के कई देशों में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है। कई देशों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। दुनियाभर में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 70 हजार के करीब पहुंच गया है।– कोरोना वायरस से संक्रमित ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ब्रिटिश प्रधानमंत्री कार्यालय ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार देर रात बोरिस जॉनसन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जॉनसन को टेस्ट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बोरिस जॉनसन के कोरोना वायरस की चपेट में आने के बारे में 27 मार्च को पता चला था।