चीन में फैले कोरोना वायरस को क़ाबू में करने के लिए ईरान की ओर से भेजी गयी मेडिकल मदद की चीन ने सराहना की है।चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने शुक्रवार को बीजिंग में प्रेस कान्फ़्रेंस में कहा कि ईरान ने अब तक 30 लाख मेडिकल मास्क चीन भेजे और इस सिलसिले में अधिक मेडिकल मदद भेजने की तत्परता दर्शायी हैं
हुआ चुनयिंग ने ईरानी विदेश मंत्री जवाद ज़रीफ़ के उस संदेश की भी सराहना की जिसमें ईरानी विदेश मंत्री ने कोरोना वायरस को क़ाबू में करने के लिए चीन द्वारा अपनाये गए प्रभावी उपाय की तारीफ़ की थी। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने ईरानी विदेश मंत्री के बयान को दोनों देशों व राष्ट्रों के बीच सच्ची दोस्ती का चिन्ह बताया।
हुआ चुनयिंग ने कहा कि उनका देश सार्थक व पारदर्शी रवैये के साथ कोरोना वायरस के बारे में जानकारी दूसरे देशों के साथ साझा करेगा। उन्होंने कहा कि चीन को भरोसा है कि वह इस वायरस को क़ाबू में कर लेगा।
ग़ौरतलब है कि चीन में फैले कोरोना वायरस से रिपोर्ट मिलने तक मरने वालों की तादाद 722 हो गयी है।