लखनऊ के हजरतगंज थाना इलाके में रणजीत बच्चन नाम के एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. रणजीति बच्चन को खुद किसी विश्व हिंदू महासभा नाम के संगठन का नेता बताते थे और कई सालों से वह समाजवादी पार्टी के साथ भी जुड़े थे. इस गोलीकांड में उनके साथ एक और अन्य शख्स की भी गोली लगी है लेकिन उनकी हालत खतरे से बाहर है.
वहीं न्यूज एजेंसी एएनआई से मिली जानकारी के मुताबिक बाइक सवार बदमाशों ने इस गोलीकांड को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अभी तक की तफ्तीश में पता चला है कि लखनऊ में हुई घटना में मुंगेर की बनी .32 बोर की पिस्टल का इस्तेमाल किया गया
Dinesh Singh, DCP Central Lucknow: The body has been identified as of Ranjeet Bachchan, who had gone out on morning walk when some unknown assailant shot him. A police team has been formed and further investigation is being carried out. https://t.co/rZ1dGNhHAn pic.twitter.com/QvooGKgoHu
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 2, 2020
उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़ा हो गया है. यहां राजधानी लखनऊ के हजरतगंज में विश्व हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत बच्चन की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. हत्या तब की गई जब वह टहलने गए थे. पुलिस की 6 टीमें हत्यारों की तलाश में जुटी.
Lucknow: One man named Ranjeet Bachchan shot dead by unknown bike-borne assailants near CDRI in Hazratganj. Naveen Arora, Joint Commissioner says "He formed an organisation by the name of Vishwa Hindu Mahasabha and he was its President". pic.twitter.com/3eNa1KUAjh
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 2, 2020
दरअसल, रंजीत बच्चन सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. तभी बाइक सवार बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया और ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. गोली लगने के कारण रंजीत की मौत हो गई. रंजीत की CDRI के पास गोली मारकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया.
सिर पर मारी गोली
हमलावरों ने रंजीत के सिर पर गोलियां मारी. दिनदहाड़े घटी इस घटना से इलाके में सनसनी मच गई है. इस हमले में रंजीत के भाई को भी गोली लगी है. रंजीत के भाई को हाथ में गोली लगी, जिसके कारण उनका भाई घायल हो गया है. घायल हालात में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
रंजीत गोरखपुर के रहने वाले थे और यहां ओसीआर बिल्डिंग के बी-ब्लाक में रहते थे. इससे पहले रंजीत समाजवादी पार्टी के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम किया करते थे. वहीं मौके से हत्या के आरोपी फरार हो गए हैं. पुलिस की 6 टीम और क्राइम ब्रांच हत्यारे को पकड़ने के लिए जुट गई हैं. मामले में डीसीपी सेंट्रल दिनेश सिंह का कहना है कि पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. जल्दी ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा.
वहीं इस मामले में समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर कहा है, ‘लखनऊ में दिनदहाड़े हिंदू महासभा के अध्यक्ष की हत्या से आम जनमानस में दहशत! उत्तर प्रदेश में सरकार और पुलिस का इकबाल खत्म हो गया है! निकम्मी सरकार तत्काल इस्तीफा दे.’