लखनऊ। यूपी सरकार ने फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के नामों का ऐलान कर दिया है। गोलपाल दास नीरज को फिल्म विकास परिषद का अध्यक्ष बनाया गया है।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने परिषद का उपाध्यक्ष अभिनेत्री जया प्रदा को बनाया है।
इससे पहले पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित प्रख्यात कवि गोपाल दास नीरज को यूपी सरकार ने भाषा संस्थान का अध्यक्ष नामित कर कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया था। सर्वश्रेष्ठ गीत लेखन के लिये उन्हें लगातार तीन बार फिल्म फेयर पुरुस्कार मिल चुका है। गौरतलब है कि यूपी फिल्म विकास परिषद में अध्यक्ष का पद काफी दिनों से रिक्त चल रहा था। परिषद में इस समय गौरव द्विवेदी उपाध्यक्ष और यशराज सिंह व विशाल कपूर सदस्य थे।