सीरिया के पूर्वोत्तरी शहर हस्का में कार बम का धमाका हुआ।न्यूज़ एजेंसी साना के अनुसार, शनिवार तड़के पूर्वोत्तरी शहर हस्का में केन्द्रीय जेल के निकट कार बम का धमाका हुआ।
इससे पहले शुक्रवार को हस्का प्रांत के क़ामशली शहर में कार बम का धमाका हुआ था जिसमें कई लोग हताहत व घायल हुए थे।
शनिवार तड़के हस्का में जिस केन्द्रीय जेल के निकट कार बम का धमाका हुआ है, उस जेल में बड़ी संख्या में दाइश के आतंकी क़ैद हैं।
रिपोर्ट मिलने तक किसी व्यक्ति या गुट ने इन आतंकवादी धमाकों की ज़िम्मेदारी नहीं ली थी।सीरिया पर तुर्की के सैन्य हमले के ख़िलाफ़ शुक्रवार को क़ामशली और हस्का शहर में जनता ने प्रदर्शन कर इन हमलों के रुकने की मांग की।
तुर्की की सेना ने बुधवार को पूर्वोत्तरी सीरिया पर हमला शुरु किया जो अभी तक जारी है।