मुंबई : महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में इन दिनों मराठी फिल्मों की एक्ट्रेस दीपाली सईद की काफी चर्चा है। इसके पीछे की वजह यह है कि आखरी वक्त में शिवसेना में ज्वाइन किया है। शिवसेना में एं’ट्री के बाद उन्हे विधानसभा चुनाव का टिकट भी मिला।
वे मुंब्रा-कलवा से चुनाव लड़ रही है। उनका मुकाबला राकांपा के कद्दावर नेता जितेंद्र आव्हाड के खिलाफ है। बता दें कि आव्हाड और राकांपा का यह गढ़ माना जाता है। हालांकि दीपाली का आव्हाड ने स्वागत किया और कहा- वे मेरी बहन है और चुनाव के बाद मैं मेरी बहन को बाइज्जत उसके ससुराल के लिए विदा करूंगा।
https://www.instagram.com/p/B3Lf2KvhDiy/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
सोशल मीडिया के सारे प्लैटफॉर्म पर उनके काफी फॉलोवर हैं। यही नहीं उन्हें इंस्टा की क्वीन भी कहा जाता है। अपने अदाकारी से मराठी दर्शकों में उनकी खास पहचान है। दीपाली ने मराठी के कई फिल्मों में रोल प्ले किया है।
दीपाली का मूल नाम दीपाली भोसले है। उनका जन्म बिहार के पटना में हुआ, लेकिन पूरा बचपन मुंबई में गुजरा। आर्ट्स फील्ड में रूझान रखने वाली दीपाली ने फाइन आर्ट्स में शिक्षा प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने टीवी इंड्सट्री ज्वाइन कर लिया। यहां उन्होंने कई टीवी सीरियल में काम किया। इसके बाद में उन्हें धीरे -धीरे फिल्मों से भी ऑफर आने लगे।