लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने गुरुवार को 30 महीने यानी ढाई साल पूर्ण कर लिए हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अपना रिपोर्ट कार्ड पेश किया। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद हर क्षेत्र में चुनौतियां थीं।
योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि हमारी सरकार शहरों में 24 घंटे एवं ग्रामीण इलाकों में 18 घंटे बिजली उपलब्ध करवा रही है। साथ 1.9 करोड़ नए बिजली कनेक्शन दिए गए।
शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए योगी ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में 24 पॉलिटेक्निक कॉलेज बनाए गए, 193 नए इंटर कॉलेजों की स्थापना की गई। उन्होंने कहा कि हमने अपने कामों से जनता का भरोसा हासिल किया है।
योगी ने कहा कि भाजपा सरकार से पहले किसान परेशान थे। कृषि सिंचाई योजना से किसानों को बहुत फायदा हुआ है। पहले की केन्द्र और राज्य सरकारों ने किसानों के हित में काम नहीं किए, लेकिन वर्तमान सरकार ने किसानों के हित में काम किए हैं।
टीमवर्क से सब कुछ संभव हो सका
प्रधानमंत्री और गृहमंत्री का निरंतर मार्गदर्शन मिलता रहा है
चुनौतियों को अवसर मे बदला है हमने
ढाई साल के कार्यकाल ने यूपी को पहचान के संकट से बाहर निकाला
जब हमारी सरकार आई तो किसान बदहाल था। दशकों पुरानी सिंचाई परियोजनाएं लंबित थीं, कर्ज से दबा था किसान
86 लाख किसानों के कर्ज माफ किया
प्रोक्योरमेंट की पालिसी लाए
रिकार्ड खरीद किया
आठ लंबित सिंचाई परियोजनाओं को पूरा किया
पीएम किसान सम्मान के तहत यूपी में सबसे ज्यादा 1.57 करोड़ किसानों को लाभ मिला
73000 करोड़ रुपये का गन्ना मूल्य भुगतान किया
ड्रिप एरीगेशन मे 50 लाख किसानों को लाभ दिया
डार्क जोन के नाम पर किसानों को बिजली कनेक्शन नहीं दिया जाता था
स्कूलों में 50 लाख नए बच्चों का नामांकन हुआ
एनसीईआरटी पाठ्यक्रम लागू किया
193 राजकीय इंटर कालेज, 51 डिग्री कालेज, दो विश्वविद्यालय, 34 पालीटेक्निक चार इंजीनियरिंग कॉलेज खोले
आईजीआरएस और एंटी करप्शन पोर्टल शुरू किया
20 लाख नौजवानों की नौकरी का रास्ता खुला
डिफेंस कारीडोर मे 20-25000 करोड़ रुपये का निवेश होगा
ओडीओपी के तहत 25 लाख लोगों को नौकरी व रोजगार