अनुच्छेद 370 को जम्मू और कश्मीर से हटाने के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने तरह-तरह के हथकंडे अपनाने शुरू कर दिए हैं। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के सहयोगी डॉ फिरदौर आशिक एवान ने कहा कि अब पाकिस्तान में बॉलीवुड की फिल्में नहीं दिखाई जाएंगी।
इसके अलावा पाक ने भारत के साथ अपने व्यापारिक और कूटनीतिक रिश्तों को कम कर दिया और दोनों देशों के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस की सेवाओं को निरस्त कर दिया है। पड़ोसी देश ने ट्रेन को वाघा सीमा पर ही रोक दिया है।
https://twitter.com/rozenewspk/status/1159390639169163264?s=20
गार्ड ट्रेन को सुरक्षा कारणों से अटारी लाने में असमर्थता जता रहे है। उत्तरी रेलवे ने उन्हें आश्वस्त किया है कि सुरक्षा को लेकर कोई खतरा नहीं है। अगर वे आश्वस्त होंगे तो ट्रेन अटारी तक लाएंगे। अगर नही होंगे तो इंडियन क्रू गॉर्ड उस तरफ जाएंगे और ट्रेन को लेकर अपनी तरफ लेकर आएंगे। इसी बीच बाघा में मुसाफिर फंसे हुए हैं। ट्रेन बुधवार रात को पुरानी दिल्ली से यात्रियों को लेकर गई थी।
Pakistan stops Samjhauta Express at Wagah border after centre's Kashmir move, passengers stranded: news agency PTI pic.twitter.com/ZCGuTY87pF
— NDTV (@ndtv) August 8, 2019