एक फ़िलिस्तीनी नेता का कहना है कि अमरीकियों या ज़ायोनियों पर भरोसा करने से नुक़सान ही होता है।अहमद बहर ने कहा कि फ़िलिस्तीनियों की एकता को तोड़ने और अवैध ज़ायोनी शासन के समर्थन के उद्देश्य से अमरीका ने क्षेत्र में अरब गठबंधन तैयार किया है।
इस फ़िलिस्तीनी नेता ने अरब देशों के नेताओं से मांग की है कि वे अवैध ज़ायोनी शासन के साथ संबन्ध स्थापित करने से बचें और अमरीका पर भरोसा न करें क्योंकि अमरीकियों पर भरोसा करने से नुक़सान ही होता है।
उन्होंने डील आफ सेंचुरी के बारे में मनामा में आयोजित विफल कांफ़्रेंस की ओर संकेत करते हुए कहा कि फ़िलिस्तीनियों की एकता और प्रतिरोध ने इसे विफल बना दिया। अहमद बहर का कहना था कि फ़िलिस्तीनियों की एकता और उनकी एकजुटता से, फ़िलिस्तीनियों की हड़पी गई भूमि को वापस लेने के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।