तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर विवाद पिछले साल काफी सुर्खियों में रहा था। तनुश्री ने पिछले साल एक्टर नाना पाटेकर के खिलाफ एक पुराने मामले में छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए बॉलीवुड में मीटू अभियान की शुरुआत की थी। अब इस विवाद पर एक नया अपडेट सामने आया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने एक स्थानीय अदालत से कहा है कि अदाकारा तनुश्री दत्ता द्वारा नाना पाटेकर के खिलाफ दर्ज कराए गए छेड़खानी के मामले में उन पर मुकदमा चलाने के लिए उसके पास कोई सबूत नहीं है।
Tanushree Dutta-Nana Patekar case: Police finds no evidence in support of complainthttps://t.co/ec2qqZnni8 pic.twitter.com/g5iZviWiLm
— Hindustan Times (@htTweets) June 13, 2019
पुलिस उपायुक्त परमजीत सिंह दहिया ने पीटीआई-भाषा को बताया कि उपनगरीय ओशीवारा पुलिस ने बुधवार को अंधेरी में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के समक्ष एक ‘बी सम्मरी रिपोर्ट दाखिल की।
यह रिपोर्ट उस वक्त दाखिल की जाती है जब पुलिस आरोपपत्र दाखिल करने के लिए और मुकदमा चलाने का अनुरोध करने के लिए आरोपी के खिलाफ कोई सबूत नहीं पाती है।
#MeToo movement: Police gives #NanaPatekar a clean chit in sexual harassment case filed by #TanushreeDutta
Via @etimes https://t.co/MoF2PzIHq2
— The Times Of India (@timesofindia) June 13, 2019