अपनी-अपनी व्यस्तताओं का हवाला देकर शपथ ग्रहण समारोह से दूरी बनाने वाले बंगाल, ओडिशा, पंजाब, केरल, छत्तीसगढ़ और मिजोरम इन 6 राज्यों के मुख्यमंत्री हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर राष्ट्रपति भवन में भव्य तैयारी की जा रही है. गुरुवार को होने वाले इस शपथ ग्रहण समारोह में एक ओर जहां 8 देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल हो रहे हैं तो वहीं देश के 6 राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने इस समारोह से दूरी बना ली है.
अपनी-अपनी व्यस्तताओं का हवाला देकर शपथ ग्रहण समारोह से दूरी बनाने वाले बंगाल, ओडिशा, पंजाब, केरल, छत्तीसगढ़ और मिजोरम इन 6 राज्यों के मुख्यमंत्री हैं. मिजोरम को छोड़कर सभी 5 राज्यों में गैर-बीजेपी सरकार है. हालांकि इस समारोह में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शामिल हो रहे हैं. साथ ही यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कार्यक्रम में शरीक होने की पुष्टि कर चुके हैं.
वहीं आंध्र प्रदेश में 12 बजकर 23 मिनट पर पहली बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद वाईएसआर पार्टी के नेता और नए मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे जहां वह मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.