केंद्रीय मंत्री वी.के. सिंह ने अपनी ही सरकार के तहत चलने वाली सार्वजनिक कंपनी हिंदुस्तान एयरनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि एचएएल का कामकाज सुस्त रहा है और इससे बेहतर विमान बनाने की उम्मीद नहीं की जा सकती. हालत तो यह है कि उसके विमानों के पार्ट्स रनवे पर गिर जाते हैं.
सिंह का यह बयान ऐसे वक्त में आया है, जब कुछ घंटों पहले ही संसद में पेश सीएजी की रिपोर्ट में यह बताया गया है कि एनडीए सरकार द्वारा किया गया राफेल सौदा, इस बारे में यूपीए के प्रस्तावित सौदे से 2.86 फीसदी सस्ता है. विदेश राज्य मंत्री वी.के. सिंह ने एचएएल की इस बात के लिए भी आलोचना की कि वह समय से अपना काम पूरा करने में विफल रही है.
उन्होंने दावा किया कि एचएएल के कई कार्यक्रम तो तीन साल से ज्यादा तक की देरी से चल रहे हैं. गौरतलब है कि यूपीए सरकार के प्रस्तावित राफेल सौदे के मुताबिक भारत में राफेल विमान बनाने का काम एचएएल को ही मिलने वाला था. लेकिन एनडीए सरकार के सौदे में यह शर्त शामिल नहीं है.
बुधवार को ही संसद में राफेल सहित कई रक्षा सौदों के बारे में सीएजी की रिपोर्ट पेश की गई है. कथित रूप से एचएएल के हाथ से विमान बनाने का मौका छीनने और रिलायंस एडीएजी ग्रुप को ऑफसेट कॉन्ट्रैक्ट देने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मोदी सरकार पर लगातार हमले करते रहे हैं.
वी.के. सिंह ने कहा, ‘एचएएल की हालत देखिए. हमारे दो पायलट की मौत हो चुकी है. यह कहते हुए खेद हो रहा है, लेकिन एचएएल के कार्यक्रम साढ़े तीन साल तक लेट चल रहे हैं. रनवे पर विमानों से पाट्र्स गिरते देखे गए हैं. क्या ही इनकी क्षमता है? दूसरी तरफ, यह सवाल उठाया जा रहा है कि एचएएल को राफेल का काम क्यों नहीं मिला?’ राहुल के हमलों के जवाब में सिंह ने कहा कि एचएएल तो ऐसे काम हासिल करने के लिहाज से अक्षम है.
सिंह ने हाल में दो पायलटों की मौत का हवाला दिया, जो बेंगलुरु में मिराज 2000 ट्रेनर विमान की दुर्घटना का शिकार हुए थे. इसके आधार पर उन्होंने एचएएल के बेहतरीन विमान बनाने की क्षमता पर सवाल उठाए.
इसके पहले बुधवार को वी.के. सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और ‘उनके साथियों’ पर यह आरोप लगाया था कि उन्होंने दशकों तक रक्षा सौदों में दलाली खाई है.
उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी को इसीलिए समस्या है. चाहे बोफोर्स हो, टाट्रा ट्रक, हेलीकॉप्टर सौदा हो, वह और उनके साथी इन सभी में घूस खाते रहे हैं. वह 100 दफा चिल्ला लें, एक साथ-सुथरे सौदे को भ्रष्ट नहीं बना सकते. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को इस मसले का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस सौदे से भारतीय वायुसेना का काफी फायदा होगा. सिंह ने कहा, ‘यदि हम एक-दूसरे की टांग खींचते रहेंगे, तो राष्ट्र की सुरक्षा को काफी नुकसान होगा.’