ये सरकार का तीसरा बजट था अब दो ही बाकी हैं योगी मुख्यमंत्री ने राजकोष के लिये कुछ नहीं किया
जैसी जिसकी समझ वैसा उसका बजट, बजट में जो कुछ था उसे भी खो दिया
किसानों औऱ नौजवानों के लिये बजट में कुछ नहीं रोजगार के लिये बजट में कुछ नहीं किया
किसानों को इस सरकार ने संकट में डाल दिया सरकार ने सूरज को भी धोखा दे दिया
स्मार्ट सिटी की सच्चाई हर कोई जानता है मलिन बस्तियों के लिये सिर्फ 436 करोड़ ही दिये
गन्ना किसानों का पुरानी पेराई सत्र का भी भुगतान नहीं गाय माता को बचाने के नाम पर बजट में कई जगह लिखा गया
क्या सिर्फ 42 हजार रुपए में एक गांव की गाय बच पाएंगी प्रदेश में मेडिकल कालेजों को कोई सुविधा नहीं
सैफई का ना करते कम से कम गोरखपुर मेडिकल कालेज़ को ही कर देते सरकारी योजनाओ को सरकार पूरा नहीं कर रही
पुलिस भवन औऱ डायल हंड्रेड का हाल खराब