उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर से बीजेपी विधायक विक्रम सैनी ने हाल ही एक विवादस्पद हैरान करने वाला बयान दिया है। विक्रम सैनी ने कहा है कि जिन लोगों को भारत में डर लगता है उन्हें बम से उड़ा देना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा है कि ऐसे लोगों को देश छोड़कर चले जाना चाहिए। सैनी के इस बयान का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें वो बोल रहे हैं, ‘जो देशद्रोही हैं या फिर जो कहते हैं हमें देश में खतरा है और हम यहां सुरक्षित नहीं है। मैं उनके लिए बोल रहा हूं कि उनके बम से उड़ा देना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि हम तो देश दिवाने हैं।
लेकिन जो ऐसा बोल रहा है वो देशद्रोह की श्रेणी में आता हैं।रिपोर्टर की तरफ से जब सैनी से यह पूछा गया कि उन्होंने बम से उड़ाने वाली बात कैसे बोली तो उन्होंने जवाब दिया बम फोड़ने वाली मेरी आम भाषा है, ये मेरी गांव की भाषा है।उन्होंने आगे कहा ‘मुझे मंत्रालय दे दो। ऐसे लोगों के पिछवाड़े पर मैं बम रखकर फोड़ दूंगा।
जो लोगों को देश में खतरा महसूस रहे हैं देश छोड़कर चले जाएं। उनको जहां सुरक्षित महसूस हो वहां चले जाएं। सैनी ने आगे कहा कि जब देशभक्ति की भावना ही नहीं है तो उन्हें यहां नहीं रहना चाहिए।’न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक वहीं उत्तरप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर ने विक्रम सैनी के विवादित बयान पर पलटवार करते हुए कहा, मुख्यमंत्री ने कहा था ‘ठोक दो।
ऐसे विधायक जो मंत्री बनने की चाहत रखते हैं उन्होंने कहा कि लोगों पर बम गिरा दो। ऐसे बयान पर बीजेपी विधायक को गिरफ्तार कर लेना चाहिए और सजा देनी चाहिए। वो एक आतंकवादी की तरह बोल रहे हैं। उनके कनेक्शन की जांच होनी चाहिए।