Rafale Deal राफेल सौदे मामले में कांग्रेस ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है. अबकी बार कांग्रेस ने पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को लेकर निशाना साधा है. कांग्रेस ने एक ऑडियो जारी किया है, जिसमें राफेल डील से जुड़ी बातें हो रही हैं.
नया साल नई राजनीतिक लड़ाईयों को साथ लेकर आया है, पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने इंटरव्यू में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. तो अब दूसरे दिन कांग्रेस की ओर से राफेल डील पर एक और धमाका किया गया है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बुधवार को एक ऑडियो जारी किया. सुरजेवाला ने दावा किया कि कुछ ही दिन पहले गोवा कैबिनेट की बैठक में मनोहर पर्रिकर ने राफेल फाइलों से जुड़ा एक बड़ा बयान दिया. मनोहर पर्रिकर ने कहा था कि कोई उनका कुछ नहीं कर सकता, सारी फाइलें उनके पास हैं.
कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे की एक बातचीत का ऑडियो जारी की है. सुरजेवाला ने सवाल दागा कि आखिर मनोहर पर्रिकर के पास राफेल से जुड़ी कौन-सी फाइलों का राज दफ्न है. राफेल की फाइलों में आखिर कौन-सा गड़बड़झाला हुआ है. हालांकि, सुरजेवाला ने गोवा के मंत्री किस व्यक्ति से बात कर रहे हैं इसका खुलासा नहीं किया है.
कांग्रेस नेता बोले कि राष्ट्रीय सुरक्षा और राफेल खरीद घोटाले से जुड़े पूरे मामले में बीजेपी के मुख्यमंत्री और पूर्व रक्षा मंत्री द्वारा यह कहना राफेल घोटाले के सारे आरोपों की पुष्टि करता है कि राफेल में हर स्तर पर गड़बड़झाला है. जिसके लिए चौकीदार ही जिम्मेदार है.