मध्य प्रदेश में 15 साल का वनवास खत्म करने के लिए कांग्रेस ने पूरी ताकत झोक दी है. मध्य प्रदेश के इंदौर में मीडिया से बातचीत में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, “दो करोड़ नौकरियों का वादा जुमला बनकर रह गया…
राफेल में ‘दाल में काला है’, इसलिए JPC नहीं बनाई जा रही है…” मनमोहन सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय संस्थानों को ख़त्म किया जा कहा है. यहां हर पांच घंटे में एक किसान आत्महत्या करता है. राज्य में बेरोजगारी की वजह से खुदकुशी के मामले बढ़े हैं. उन्होंने नोटबंदी को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि नोटबंदी का कोई मकसद पूरा नहीं हुआ.
इंदौर में प्रेस वार्ता के दौरान मनमोहन सिंह ने कहा कि मेरी सरकार ने एमपी सरकार को हर संभव मदद दिया, अगर विश्वास न हो तो शिवराज सिंह जी से पूछ लीजिए. इस सरकार में भी सेंटर स्टेट संबंध होना चाहिए. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के चंद महीने शेष रह गए. मुझे यह कहते शर्म नहीं आती कि मोदी सरकार ने कोई वादा पूरा नहीं किया.
देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि देश और मध्यप्रदेश की जनता मौजूदा सरकार की नीतियों से तंग आ चुकी है. उन्होंने कहा कि आज की सरकार के इस दौर में न तो आम आदमी खुश है और न ही किसान. पेट्रोल-डीजल के बढ़ती कीमत की वजह से समाज के एक बड़े वर्ग को परेशानी हो रही है. उन्होंने इस दौरान नोटबंदी, जीएसटी को लेकर सरकार की नीतियों पर भी सवाल उठाए.