बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म लवरात्रि रिलीज के लिए तैयार हैं। आपको बता दें कि यह फिल्म 5 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं। बताते चलें कि यह फिल्म अपने टाइटल को लेकर भी विवादों में आ चुकी हैं। आपको बता दें कि यह फिल्म एक बार फिर अपने टाइटल को लेकर खबरों में छाई हुई हैं।
दरअसल फिल्म के टाइटल को लेकर फिल्म के खिलाफा गुजरात हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थीं। यह याचिका अहमदाबाद के सनातन फाउंडेशन संगठन के द्दारा की गई थी, और फिल्म पर रोक की मांग उठाई गई थी। अपनी याचिका में फिल्म को लेकर ये दावा किया गया था कि फिल्म लवरात्रि हिंदुओं की भावनाओं को आहत करेंगी। याचिका में फिल्म के टाइटल पर भी सवाल खड़े हुए थे। जिसके चलते सलमान खान ने फिल्म के टाइटल में परिवर्तन करने का अहम फैसला किया हैं।
सलमान खान ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर फिल्म का एक पोस्टर साझा किया हैं। आपको बता दें कि फिल्म का नया पोस्टर नए टाइटल के साथ शेयर किया गया हैं। सलमान ने पोस्टर को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है, ये कोई स्पेलिंग मिस्टेक नहीं है,…लवयात्री। फिल्म के बारे में बात करें तो इस फिल्म से सलमान अपने जीजा आयुष शर्मा को बॉलीवुड में लॉन्च कर रहे हैं।
फिल्म में आयुष के अपोजिट वॉरिना हुस्सन हैं। फिल्म का निर्देशन अभिराज मीनावाला के द्दारा किया गया हैं।