मुंबई। जॉन अब्राहम, वरूण धवन और जैकलीन फर्नांडीस की मूवी ढिशूम ने रफ्तार पकड़ ली है। इस मूवी ने भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अच्छा कारोबार किया है। इसी के चलते निर्माता इसके सीक्वल की घोषणा भी कर चुके हैं। सीक्वल के लिए जॉन का नाम फाइनल भी किया जा चुका है।
फिल्म ढिशूम 29 जुलाई को रिलीज हुई थी। फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में 37.32 करोड़ रुपये की कमाई की थी। ढिशूम पाकिस्तान में रिलीज नहीं हो पाई, क्योंकि देश के सेंसर बोर्ड के सदस्य इस पर सर्वसम्मति से फैसला नहीं कर पाए। जॉन का कहना है कि वह इससे न तो निराश हैं और न ही हैरान क्योंकि वह मानते हैं कि भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के सेंसर बोर्ड दूर की नहीं सोचते हैं, वो बेहत अदूरदर्शी हैं। जॉन ने कहा, मुझे लगता है कि आमतौर पर दोनों देशों के सेंसर बोर्ड बेहद अदूरदर्शी इसलिए मैं निराश नहीं हूं और हैरान भी नहीं हूं। जॉन फिल्म में पुलिस अधिकारी के रोल में हैं। उन्होंने कहा कि ढिशूम न तो पक्षपातपूर्ण और न ही देश विरोधी फिल्म है। ये केवल मनोरंजक फिल्म है। उन्होंने कहा, “अगर आप किसी फिल्म को अवसर दें, अगर आप फिल्म देखें तो आपको अहसास होगा कि यह न ही पक्षपातपूर्ण है और न ही किसी देश की विरोधी। यह एक मनोरंजक फिल्म है और मनोरंजन के लिए ही बनाई गई है। लेकिन जैसा कि मैंने कहा कि अगर आपका दृष्टिकोण अदूरदर्शी है तो यही होता है।”
ढिशुम के एक पोस्टर में जॉन सिगरेट पीते दिखाई दे रहे हैं, जिसकी वजह से सामाजिक कार्यकर्ता उल्लास पीआर नाम के एक व्यक्ति ने उनके खिलाफ सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में पहले ही शिकायत दर्ज करा चुके हैं। उल्लास का कहना था कि अखबार में ढिशुम फिल्म का जो पोस्टर छपा है, उसमें एक्टर जॉन अब्राहम इस तरह से सिगरेट पीते दिखाई दे रहे हैं जैसे वह सिगरेट को प्रमोट कर रहे हों। उन्होंने अपनी शिकायत में लिखा था कि पोस्टर के नीचे वैधानिक चेतावनी भी नहीं लिखी गई है, जो इस तरह के मादक पदार्थ की फोटो के साथ लिखी जानी जरूरी है।