नई दिल्ली: राजस्थान के बूंदी क्षेत्र के आजाद पार्क में कुछ शरारती तत्वों ने जवाहरलाल नेहरू की मूर्ति के गले में टायर लटका दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।
न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक यह घटना बीते गुरुवार (21 जून, 2018) की बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
बता दें कि महान नेताओं की मूर्तियों के साथ इस तरह की घटना की शुरुआत त्रिपुरा से शुरु हुई थी। राज्य में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के बाद रूसी क्रांति के नायक लेनिन की मूर्ति तोड़ दी गई थी।
लेनिन की मूर्ति तोड़े जाने की घटना के बाद देश के अलग-अलग हिस्सों से मूर्ति तोड़े जाने, कालिख पोते जाने सहित कई अन्य घटनाएं सामने आई थी।
यूपी में लगातार अंबेडकर की मूर्ति तोड़े जाने की घटना को लेकर गृह विभाग ने इस मामले में जिले के सभी पुलिस अधीक्षकों को दिशा-निर्देश जारी किए थे।
गृह विभाग के प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार ने कहा था कि प्रदेश में महापुरुषों की मूर्तियों की सुरक्षा और निगरानी यूपी पुलिस करेगी। साथ ही मूर्तियों को जाल से घेरे जाने की बात कही थी।