पूरी दुनिया में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. ये चौथा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार सुबह देहरादून के फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट (एफआरआई) ग्राउंड में पहुंचे.
इस मौके पर योग करने पहुंचे हजारों लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया का हर देश योग को अपना रहा है. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि योग हमेशा से जोड़ने का काम करता आया है, जिसने पूरे विश्व को एक नई ऊर्जा दी है.
यहां उन्होंने आम जनता के साथ योगाभ्यास किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, ” पूरी दुनिया ने योग को गले लगा लिया है और इसकी झलक देखी जा सकती है. योग दिवस एक जन आंदोलन बन गया है.”
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा योग को धर्म और राजनीति से जोड़ कर न देखें, ये लोगों के बेहतर जीवन के लिए है. ये सिर्फ एक दिन नहीं होना चाहिए बल्कि लोग इसे अपने जीवन का हिस्सा बनाएं
योग दिवस को मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी अपना समर्थन दिया है. ऑल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना सज्जाद नोमानी ने कहा कि मजहब से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए और जो लोग इसे लेकर मुसलमानों की सोच पर शक करते हैं, उन्हें यह समझना चाहिए कि दुनिया के बहुत से इस्लामी मुल्कों ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की रवायत को अपनाया है.