नई दिल्ली. आज की भागदौड़ वाली जिंदगी में हर आदमी चाहता है कि उसका और उसकी फैमिली का भविष्य सुरक्षित हो। इसे ध्यान में रखते हुए अगर आप कोई सेविंग प्लान लेने के बारे में सोच रहे हैं, तो एलआईसी में एक बेहतर ऑप्शन है।
एलआईसी के एक एंडोमेंट प्लान में अगर आप अपनी जॉब शुरू होने के साथ ही सिर्फ 2263 रुपए की सेविंग हर महीने शुरू कर दें तो आपको बच्चों की शादी और अपने रिटायरमेंट की चिंता नहीं करनी होगी। इस प्लान के तहत आपको लगभग 50 लाख रुपए मिलेंगे।
वहीं, इस प्लान का एक फायदा और है कि अगर किसी दुर्घटना में आपकी मौत हो जाती है तो सम एश्योर्ड की दोगुुनी राशि आपकी फैमिली को मिल जाएगी। ऐसे में छोटी बचत करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये प्लान ले सकते हैं।
योजना के नियम
1. न्यूनतम बीमित रकम : 1 लाख रुपए
2. अधिकतम बीमा राशि : कोई सीमा नहीं
3. न्यूनतम प्रवेश आयु : 8 साल
4. अधिकतम प्रवेश आयु : 55 साल
5. पॉलिसी अवधि : 12 से 35 साल
6. प्रीमियम भुगतान टर्म पॉलिसी के समान है।
7. परिपक्वता पर अधिकतम आयु : 75 साल
8. उच्च बीमा राशि लेने पर प्रीमियम पर छूट भी है।
9. लोन सुविधा उपलब्ध है।
क्या होगा प्रीमियम
प्लान : न्यू एंडोमेंट प्लान – 814
आपकी उम्र : 25 साल
पॉलिसी टर्म : 35 साल
सम एश्योर्ड : 10 लाख रुपए
पहले साल प्रीमियम टैक्स (4.5%) के साथ
सालाना : 27,148 रुपए
छमाही : 13,724 रुपए
तिमाही : 6,937 रुपए
मंथली : 2,313 रुपए
रोजाना : 74 रुपए
पहले साल के बाद प्रीमियम टैक्स (2.25%) के साथ
सालाना : 26,564 रुपए
छमाही : 13,428 रुपए
तिमाही : 6,787 रुपए
मंथली : 2,263 रुपए
रोजाना : 72 रुपए
नोट : एलआईसी रोजाना प्रीमियम का कोई ऑप्शन नहीं देती। यह सिर्फ कैलकुलेशन के लिए लिखा है ताकि आप बचत का अंदाजा लगा सकें।
ऐसे में अगर आप पूरे 35 साल तक प्रीमियम देते हैं तो आपको 9,30,324 रुपए देने होंगे।
सम एश्योर्ड : 10 लाख रुपए
बोनस : 16,80,000 रुपए
फाइनल एडिशनल बोनस : 23,00,000 रुपए
मैच्योरिटी के समय कुल रिटर्न : 49,80,000 रुपए
मृत्यु पर मिलने वाले लाभ
मृत्यु लाभ : पॉलिसी अवधि के दौरान अगर पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है तो उसके नॉमिनी को सम एश्योर्ड रकम का भुगतान कर दिया जाएगा। वहीं, अगर मृत्यु किसी दुर्घटना में होती है तो सम एश्योर्ड की दोगुनी रकम का भुगतान किया जाएगा।